shubhahehyrowetrewjf9oewyfewf09ewuofjewj
ममता बनर्जी को एक और झटका, विधायक समेत TMC के 4 नेताओं ने जॉइन की BJP कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इसके अलावा टीएमसी नेता गदाधर हजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी बीजेपी का हाथ पकड़ लिया है. टीएमसी नेताओं ने की बीजेपी जॉइन (फोटो- ANI) aajtak.in [Edited By: पुनीत सैनी] नई दिल्ली, 29 मई 2019, अपडेटेड 18:03 IST कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इसके अलावा टीएमसी नेता गदाधर हजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी बीजेपी का हाथ पकड़ लिया है. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ मुकुल रॉय भी मंच पर मौजूद रहे. ये सभी नेता दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को टीएमसी के 2 विधायकों और 50-60 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हम 7 चरणों में टीएमसी विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाएंगे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव भी 7 चरण मे...