Posts

Showing posts from May, 2019

shubhahehyrowetrewjf9oewyfewf09ewuofjewj

Image
ममता बनर्जी को एक और झटका, विधायक समेत TMC के 4 नेताओं ने जॉइन की BJP कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इसके अलावा टीएमसी नेता गदाधर हजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी बीजेपी का हाथ पकड़ लिया है. टीएमसी नेताओं ने की बीजेपी जॉइन (फोटो- ANI) aajtak.in [Edited By: पुनीत सैनी]   नई दिल्ली, 29 मई 2019, अपडेटेड 18:03 IST कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इसके अलावा टीएमसी नेता गदाधर हजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी बीजेपी का हाथ पकड़ लिया है. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ मुकुल रॉय भी मंच पर मौजूद रहे. ये सभी नेता दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को टीएमसी के 2 विधायकों और 50-60 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हम 7 चरणों में टीएमसी विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाएंगे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव भी 7 चरण मे...

shubhukhwiuryiewfiewifeskgtf8ofytes8igfydsiyg89dy

Image
ब्राह्मण समाज को एकजुुट करने का किया आह्वान अमर उजाला ब्यूरो, इटावा  Updated Mon, 09 May 2016 01:02 AM IST     परशुराम जयंती पर रैली निकालते ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव लोचन शुक्ला, जिलाध्यक्ष ऋषि मिश्रा आदि।  - फोटो : अमर उजाला ब्राह्मण समाज महासभा के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। युवाओं ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों के  साथ रैली निकाल कर नगर का भ्रमण किया। बाद में गोष्ठी में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का आह्वान किया। विज्ञापन परशुराम जयंती के अवसर पर नगर के पक्का बाग चौराहा से प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव लोचन शुक्ला, जिलाध्यक्ष ऋषि मिश्रा युवा जिला अध्यक्ष शिवाकांत दुबे, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे, सभासद शरद बाजपेई के नेतृत्व में करीब तीन सौ मोटर साइकिल व कारों द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली रामलीला रोड होकर तहसील चौराहा से बल्देव चौराहा, राजागंज चौराहा, नौरंगाबाद होेते हुए नारायण वेंकट हाल पर पहुंची। राजागंज चौराहा पर मनोज शुक्ला, संजीव पंडित ने रैली का स्वागत किया। रैली का शुभारंभ राजू प...