Posts

Showing posts from July, 2019

sabdvkajsgfiysaigfiygifg

Image
अहमदाबाद में बोले जेपी नड्डा- गुजरात ने बापू, सरदार पटेल और मोदी जैसे नेता दिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आज गुजरात की धरती पर आया हूं, ये धरती दुनिया को संदेश देने वाली धरती है. ये बापू, सरदार पटेल, नरेंद्र मोदी की धरती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने अपना डंका बजाया है. अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. 2014 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पार्टी ने अपनी संख्या आगे बढ़ाई. जनता ने चाहा था कि मोदी सरकार आए और एक बार फिर मोदी सरकार आई है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि पार्टी को अभी अपना सर्वोच्च देना बाकी है. आप और हम मिलकर हम अपना सर्वोच्च करेंगे. 19 जुलाई 2019, अपडेटेड 17:06 IST भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आज गुजरात की धरती पर आया हूं, ये धरती दुनिया को संदेश देने वाली धरती है. ये ब

siuhsaiugdisgdiugsiufdiuhfoihfo8ydofijud0o8fuy

Image
विदेश मंत्रालय का पाकिस्तान को जवाब- पहले कुलभूषण पर पूरा फैसला तो पढ़ें गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के दावों की हवा निकालते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का पूरा फैसला पढ़ने की नसीहत दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (फोटोः ANI) aajtak.in नई दिल्ली, 18 जुलाई 2019, अपडेटेड 17:45 IST कुलभूषण जाधव केस में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को पाकिस्तान द्वारा अपनी जीत बताए जाने पर भारती विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के दावों की हवा निकालते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का पूरा फैसला पढ़ने की नसीहत दी. कुमार ने कहा कि न्यायालय का फैसला 42 पन्नों का है. यदि पाकिस्तान में पूरे 42 पन्ने पढ़ने का धैर्य न हो तो वह 7 पन्नों की प्रेस रिलीज ही पढ़ लें. जिसमें हर बिंदु पर फैसला भारत के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अपनी मजबूरियां हैं. जिसकी वजह से वह अपने नागरिकों से झूठ बोल रहा है.