sdsabdkisaghfdiuhsauohflsjhalifjpiisujpf
जम्मू-कश्मीर के बंटवारे को चीन ने बताया 'गैर-कानूनी', भारत ने दिया दो टूक जवाब नवजोत सिंह सिद्धू के जाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय ने कहा, करतारपुर जाने के बारे में यह समझना होगा कि आप पाकिस्तान ही जा रहे हैं. लिहाजा जिसे भी जाना है उसे पता होना चाहिए कि किस तरह की क्लियरेंस ली जानी चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (ANI) गीता मोहन नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2019, अपडेटेड 17:21 IST विदेश मंत्रालय ने कहा, यूरोपीय सांसदों ने भारत को जानने समझने की इच्छा जताई थी सिद्धू पर कहा, करतारपुर जाने के बारे में यह समझना होगा कि आप पाक ही जा रहे हैं यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर कई विपक्षों दलों ने विरोध जताया है. इसके जवाब में विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 'ये एमईए (विदेश मंत्रालय) का अधिकार है कि सिविल सोसायटी के लोगों को वो आमंत्रित करे. कई बार लोग अपने निजी यात्रा पर आते हैं. कई बार राष्ट्रीय हित में हम उनको आधिकारिक तौर पर एंगेज करते हैं, भले ही वे प्राइवेट विजिट पर क्यों न...