Posts

Showing posts from November, 2019

dgsdgasdgiasfo

Image
फ्लोर टेस्ट में 169 विधायकों के समर्थन के साथ उद्धव बने सिकंदर, BJP का वॉकआउट देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम से सदन की शुरुआत क्यों नहीं हुई. नियमों के खिलाफ सदन को बुलाया गया. सत्र में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शपथ लिया गया उस पर भी मुझे आपत्ति है. इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर क्या हुआ उस पर बात नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे aajtak.in मुंबई, 30 नवंबर 2019, अपडेटेड 18:00 IST उद्धव सरकार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ पर उठाए सवाल बीजेपी का वोटिंग से पहले विधानसभा से वॉकआउट मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली परीक्षा के तौर पर फ्लोर टेस्ट भी पास कर लिया है. आपको बता दें कि बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े. बीजेपी विधानसभा से वॉकआउट कर गई. वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे. इससे पहले सदन में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने संविधान के तहत शपथ नहीं ली थी. वह...

edsgfdfghfdhgfhfgh

Image
और स्लो हुई देश के विकास की रफ्तार, दूसरी तिमाही में GDP गिरकर हुई 4.5% सुस्‍ती के दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को एक और झटका लगा है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर 4.5 फीसदी पहुंच गई है. देश की इकोनॉमी को फिर झटका aajtak.in नई दिल्‍ली, 29 नवंबर 2019, अपडेटेड 18:05 IST दूसरी तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है सिर्फ 3 महीने में जीडीपी की दर में 0.5 फीसदी की गिरावट आई सुस्‍ती के दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को एक और झटका लगा है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर में बड़ी गिरावट आई है. अब जीडीपी का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है. यह  7 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट है.  इससे पहले मार्च 2013 तिमाही में देश की जीडीपी दर इस स्‍तर पर फीसदी पर थी. बता दें कि चालू वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही में जीडीपी की दर 5 फीसदी पर थी. इस लिहाज से सिर्फ 3 महीने के भीतर जीडीपी की दर में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है. इस बीच, क...