cdsafcsafcsfcsfdsfsdfcsf
IND vs NZ: सुपर ओवर में सुपर डुपर हो जाती है टीम इंडिया, ये रहा अंतिम 12 गेंदों का रोमांच सुपर ओवर' के रोमांच ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले के बाद शुक्रवार को एक और सुपर ओवर छा गया. कप्तान कोहली की लगातार जीत (AP) aajtak.in वेलिंग्टन, 31 जनवरी 2020, अपडेटेड 17:49 IST सुपर ओवर में लगातार दूसरा T20 मैच जीता टीम इंडिया ने हेमिल्टन के बाद वेलिंग्टन में भी टाई और फिर सुपर ओवर एक दिन के अंतराल पर दो 'सुपर ओवर' के रोमांच ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले के बाद शुक्रवार को एक और सुपर ओवर छा गया. यानी एक के बाद एक लगातार दो टाई मैच और सुपर ओवर से मैच का फैसला होना किसी अजूबे से कम नहीं. भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त एक बार फिर टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने कोई बड़ा स्कोर तो नहीं, लेकिन मनीष पांडे ...