deniufedsiygfiygdsiyfg8iwsdgi8f7tw8dgfi9
अमेठी पहुंचकर बोले राहुल गांधी- विपक्ष का काम करने में आता है मजा राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने भी कुछ गलतियां की होंगी. सच्चाई यह है कि मैं केरल से सांसद हूं लेकिन अमेठी मेरा लोकसभा क्षेत्र रहा है. जब कभी भी पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता को मेरी जरूरत होगी, मैं यहां मौजूद रहूंगा. अमेठी में राहुल गांधी (तस्वीर- ट्विटर) नीलांशु शुक्ला अमेठी, 10 जुलाई 2019, अपडेटेड 17:34 IST राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार बुधवार को अमेठी पहुंचे. उन्होंने अपनी अमेठी यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. राहुल गांधी ने अमेठी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से कहा कि हम यहां विपक्ष का काम करने आए हैं. विपक्ष का काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता है. अमेठी पहुंचकर राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी आकर बहुत खुश हू. अमेठी आना घर आने जैसा लगता है. राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपने भी कुछ गलतियां की होंगी. सच्चाई यह है कि मैं केरल से सांसद हूं लेकिन अमेठी मेरा संसदीय क्षेत्र र...
Comments
Post a Comment