adiagidtaiuygduyagufdaufugusfgigsf
योग दिवस पर राहुल ने उड़ाया सेना का मजाक? हो सकता है विवाद
दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिसपर विवाद हो सकता है. उन्होंने सेना के जवान और कुत्तों को योग करते हुए ट्वीट किया. उनके ट्वीट में दो फोटो है. दोनों ही फोटो में कुत्ते और सेना के जवान योग कर रहे हैं. फोटो में दिख रहे कुत्ते सेना के ही हैं और 2 आर्मी डॉग यूनिट के हैं. राहुल ने इसका कैप्शन न्यू इंडिया दिया है.
Comments
Post a Comment